साइबर सेल ने हुए गरीब का ठगी में गए रकम को चंद घंटो मे दिलाया वापस

Oct 6, 2024 - 01:12
 0  70
साइबर सेल ने हुए गरीब का ठगी में गए रकम को चंद घंटो मे  दिलाया वापस

उमरिया/ नौरोजाबाद । जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत बुढ़ान रामपुर निवासी ललन कुमार बैगा के द्वारा 2000 रुपए की धोखाधड़ी होने की शिकायत नौरोजाबाद थाने मे की गई थी, जिस पर तत्परता के साथ साइबर धोखा करने वाले संदेही से फोन के माध्यम से बात की गई, पूछताछ के दौरान उसने अपने को इंदौर का होना बताया, जिससे नौरोजाबाद पुलिस के द्वारा समझाया गया कि आपके द्वारा जो आवेदक से 2000 रुपए अपने खाते मे डलवाया गया है उसे आप तुरंत ही आवेदक के खाते मे वापस डाल दीजिए, काफी समझाने के बाद साइबर ठग के द्वारा आवेदक के खाते में 2000 रूपये वापस डाल दिए गए।

          उक्त कार्यवाही मे मुख्य रूप से प्रधान आरक्षक राजेश दुबे, आरक्षक 338 अभिलाष शर्मा वा आरक्षक 287 नरेंद्र सुलखे सराहनीय योगदान रहा है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow