जीवन दायिनी उमरार नदी की साफ सफाई देख आगे आए लोग

Apr 9, 2022 - 08:18
 0  23
जीवन दायिनी उमरार नदी की साफ सफाई देख आगे आए लोग

उमरिया ।   जल है तो कल है। जल के बिना मानव की कल्पना नही की जा सकती है। ग्रीष्मकाल में जल के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जल की एक एक बूंद को संरक्षित करना आवश्यक है। इसी दिशा में उमरार विकास सेवा समिति के द्वारा लगातार चैत्र नवरात्रि से उमरार मिशन के तहत उमरिया की जीवन दायनी नदी उमरार को साफ करने की जिम्मेदारी ली है । हर वर्ष समिति के दीपक छतवानी के द्वारा उमरार मिशन को लेकर अभियान छेड़ते है और अपना तन मन धन से इस अभियान को सफल बनाने में लगे रहे रहते है । 
          इसी तरह वह इस वर्ष भी उमरार मिशन के तहत हनुमान घाट शांति मार्ग से अभियान की शूरुआत की है यही अभियान निरंतर चलता रहेगा ।  जब तक उमरार से जुड़ी नदियों को साफ कर नही देते तबतक डटे रहेंगे । इसी तारतम में  कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मौके पर जाकर सफाई अभियान को देखा और इस कार्य की सरहानीय पहल को देखते हुई समिति के  सदस्यों को बधाई शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा की हर संभव सहयोग करेंगे।  इस अभियान में समिति के समाज सेवी बाबूलाल, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवशंकर शर्मा, एबीवीपी के सुनील सराठे, विनय मिश्रा, बल्लू भईया, बिष्णु भारती, नरेंद्र भारती,आकाश,शाहिल राजू वंशकार,सुजीत  ,कपिल  ,विनोद , राहुल, पवन, राजा, स्वनिल जी, आकाश बंसकार, नितिन बाशानी, अर्जुन दाहिया, उमेश पटेल, संतोष कोल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow