एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद PM मोदी बोले- पूरी दुनिया 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का कर रही इंतजार

Dec 31, 2023 - 05:15
 0  146
एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद PM मोदी बोले- पूरी दुनिया 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का कर रही इंतजार

अयोध्या। पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे अयोध्या धाम का उद्घाटन किया. इस दौरान जनसभा को संबाेधित करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया को 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है.

          प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में 15,700 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अयोध्या आकर बहुत अच्छा लग रहा है. ऐसा लगा पूरी अयोध्या सड़क पर उतर आई है. सभी देशवासियों में उमंग की लहर है. 22 जनवरी के लिए मैं उत्साहित हूं.

          पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया उत्सुकता के साथ 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रही है, ऐसे में अयोध्यावासियों में यह उत्साह यह उमंग बहुत स्वाभाविक है. भारत के मिट्टी के कण कण और जन जन का पुजारी हूं. मैं भी आपके तरह उतना ही उत्सुक हूं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow