जिले में शुरू हुआ धान का उपार्जन, पहले दिन 206 किसानों ने कराई स्लॉट बुकिंग

Dec 6, 2022 - 11:29
 0  61
जिले में शुरू हुआ धान का उपार्जन, पहले दिन 206 किसानों ने कराई स्लॉट बुकिंग

उमरिया।  कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी द्वारा धान उपार्जन कार्य की विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने उपार्जन कार्य में संलग्न अधिकारियों को निर्देष दिए कि जिले के सभी 41 उपार्जन केन्द्रों में सभी आवष्यक व्यवस्थाएं यथा आपरेटर एवं कम्प्यूटर की उपलब्धता, बारदाना की उपलब्धता, इलेक्ट्रानिक तौल कांटा आदि उपलब्ध हो । जिन किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग करा ली गई है उन्हें उपार्जन केंद्र में किसी भी अव्यवस्था का सामना नही करना पड़े। उपार्जन की दैनिक जानकारी अपडेट रखी जाए तथा नियमित रूप से प्रस्तुत की जाए। इसके साथ ही उपार्जन केन्द्रों से धान परिवहन की मैपिंग कर ली जाए जिससे परिवहन में किसी भी तरह की समस्यां का सामना नही करना पड़े। किसानों को समय पर भुगतान सुनिष्चित किया जाए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए है  िक वे लगातार उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण करें तथा जानकारी से अवगत कराएं।
          बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार ने बताया कि अभी तक 1858 किसानों द्वारा स्लॉट बुकिंग कराई गई है। प्रथम दिन 206 किसानों ने स्लॉट बुकिंग कराई है। बैठक में उप संचालक कृषि रासिद खान, सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल, जिला आपूर्ति अधिकारी तथा प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow