राजधानी के 2 अस्पतालों पर कार्रवाई: फायर NOC ना होने पर चिल्ड्रन और एनटीआर हॉस्पिटल में मरीजों की भर्ती पर रोक
भोपाल। मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक निजी अस्पताल में हुए अग्निकांड से 8 लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड़ में आ गया है। जबलपुर में जहां फायर एनओसी नहीं होने पर 24 अस्पतालों की मान्यता रद्द की गई है, वहीं भोपाल में स्वास्थ्य विभाग ने फायर ऑडिट में फेल होने पर चिल्ड्रन और एनटीआर अस्पताल में नए मरीज भर्ती करने पर रोक लगा दी है। भोपाल सीएमएचओ ने कहा कि 1 महीने के अंदर फायर एनओसी प्राप्त करने नहीं करने पर दोनों अस्पताल की मान्यता रद्द कर दी जाएगी।
इस कार्रवाई को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भोपाल, जबलपुर ही नहीं पूरे प्रदेश में कार्रवाई होगी। अस्पतालों में मरीजों की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जहां कमी मिलेगी, उन अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने नियमों का पालन नहीं करने वाले अस्पतालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
What's Your Reaction?