योजनाओं का लाभ जरूरतमंद तक पहुंचने को लेकर "विकसित भारत संकल्प यात्रा" का हुआ आयोजन

Dec 22, 2023 - 11:12
 0  19
योजनाओं का लाभ जरूरतमंद तक पहुंचने को लेकर  "विकसित भारत संकल्प यात्रा" का हुआ आयोजन

शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर जीवन स्तर में सुधार लाने वाले हितग्राहियों से दूसरे हितग्राही भी सबक लें - कमिश्नर

विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से योजनाओं का लाभ एवं स्थायनीय परंपरा तथा संस्कृति के हो रहे है दर्शन - कलेक्टर

उमरिया ।  देश के प्रधानमंत्री जी विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से गांव, नगर मे रहने वाले हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ देकर विकास विकास की मुख्य धारा में जोडने हेतु भारत विकास संकल्प यात्रा प्रारंभ की है । यात्रा के दौरान लगने वाले शिविरों में लाभान्वित हितग्राहियों व्दारा मेरी जुबानी मेरी कहानी बताई जाती है, जिसके माध्यम से उनके जीवन मे आने वाले बदलाव तथा जीवन स्तर मे सुधार हेतु उनके व्दारा किए गए प्रयासों का अन्य हितग्राही भी अनुसरण करें तथा अपने जीवन स्तर में सुधार लाएं। देश ने कई क्षेत्रों में प्रगति की है। अब प्रधानमंत्री जी की मंशा है कि देशवासियों का भी तेजी से विकास हो जिससे वे देश के विकास मे सहभागी बन सके। इसके लिए शासन व्दारा बच्चे के जन्म से लेकर मृत्यु तक के लिए विभिन्न योजनाएं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, बीमा योजनाएं, पेंशन योजनाएं, किसान कल्याण सम्मान निधि आदि चलाई जा रही है । खेती किसानी मे आधुनिक तकनीकों का प्रयोग बढ़ा है, जिससे कृषि उत्पादन में लगातार वृध्दि हो रही है । यह विचार शहडोल एवं रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने जिले के मडवा ग्राम में भारत विकास संकल्प यात्रा शिविर को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं कन्या पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम बांधवगढ अमित सिंह, सीईओ जनपद पंचायत करकेली प्रेरणा सिंह, तहसीलदार चंदिया कर्तव्य अग्रवाल, मिथिलेश पयासी, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद रविन्द्र शुक्ला, पंकज तिवारी, चंद्रप्रकाश व्दिवेदी, भूपेंद्र व्दिवेदी, दिनेश पाण्डेय, जयभारती साहू, राघवेंद्र व्दिवेदी , ग्राम पंचायत सरपंच, योगिनी चतुर्वेदी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख, जनपद एवं ग्राम स्तरीय मैदानी अमला उपस्थित रहा ।

          कलेक्टर ने कहा कि जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही भारत विकास संकल्प यात्रा को आम जन मानस का भरपूर सहयोग मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से योजनाओं का लाभ एवं स्थानीय परंपरा तथा संस्कृति के दर्शन हो रहे है। आपने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों मे जो भी आवेदन प्राप्त हो रहे है, उनका निराकरण किया जाए तथा पात्र हितग्राहियों को मौके पर ही लाभान्वित किया जाए ।

          मिथिलेश पयासी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से सरकार हर वर्ग के लोगो को योजनाओ का लाभ देने का संकल्प लिया है। चाहे किसानों के लिये हो, चाहे महिलाओ के लिए हो, चाहे युवा हो सभी वर्ग के लिये योजनायें संचालित की है। महिलाओं को धुंए से मुक्ति दिलाने के लिए उज्ज्वला योजना, लाड़ली बहनो को लाडली बहना योजना, किसानों को कृषि यंत्र , जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर मे नल से जल पहुचाने का कार्य किया जा रहा है। नलो में टोटी लगा कर रखे ताकि पानी व्यर्थ नही बहे, बच्चों को आंगनबाड़ी भेजे । पंकज तिवारी ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार ने अनेको योजनाओं का संचालन किया है, जिसके माध्यम से लोगो के जीवन मे परिवर्तन आया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से शिविर आयोजित किये गए है इसका सभी जन लाभ उठाएं। चंद्रप्रकाश व्दिवेदी ने शिविर में केंद्र एवं राज्ये सरकार व्दारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी तथा उपस्थित जन मानस से लाभ उठाने का आग्रह किया । कार्यक्रम का संचालन सुशील मिश्रा व्दारा किया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow