जन सामान्य में सामान्य सुरक्षा की भावना को लेकर पैदल गश्त किया गया
उमरिया। पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना के निर्देशन, नेतृत्व में एव उनकी व्यवसायिक सोच को फलीभूत करने हेतु पूरे प्रदेश में जनसामान्य में सामान्य सुरक्षा की भावना बनाए रखने हेतु प्रदेश के समस्त थाना क्षेत्रो में पैदल पुलिस गश्त करने हेतु आदेशित किया गया है ताकि जनता के बीच मे पुलिस की दृश्यता को बढ़ाने तथा पुलिस के प्रति जनता का सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित हो सके, जिसके तहत दिनांक 30 जुलाई 2022 को शाम 6 बजे से 8 बजे पूरे मध्यप्रदेश में सभी मैदानी अधिकारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के व्यस्त व संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त की गई ।
इसी तारतम्य मे उमरिया जिले में भी पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जिले के उमरिया अनुभाग व पाली अनुभाग के थानों में पैदल गश्त भ्रमण किया गया। जहाँ कोतवाली थाना क्षेत्र में स्वयं पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमती भारती जाट, थाना प्रभारी कोतवाली, महिला थाना प्रभारी तथा थाना प्रभारी अजाक सभी अपने अपने थाना बल एवं पुलिस लाइन के बल के साथ, चंदिया क्षेत्र में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रविशंकर पांडे व थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ, मानपुर व इंदवार थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र में अपने पुलिस बल के साथ तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाली डॉ जितेंद्र जाट पाली थाना प्रभारी एवं स्टाफ के साथ तथा नौरोजाबाद प्रभारी ने अपने स्टाफ के साथ अपने थाना क्षेत्र में गश्त किया। इस पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय, अनुविभागीय अधिकारियो तथा सभी थाना प्रभारियों ने अपने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जनता से संवाद करके उनकी समस्याओं की जानकारी ली। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस बल को पहले 5 भागो में बाट कर अलग अलग क्षेत्र में गश्त की गयी तथा इसके बाद सामूहिक रूप से पूरे शहर का भ्रमण किया गया।
इसी दौरान पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा 11अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर झंडा अभियान हेतु लोगो को भारतीय ध्वज देकर प्रोत्साहित किया तथा जनता से अपील किया कि लोग बढ़-चढ़ कर इस अभियान का हिस्सा बने तथा आगामी त्योहारों को शांति एव सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये।
What's Your Reaction?