यात्रा की कमान संभालने सीईओ जिला पंचायत प्रभारी नियुक्त

Jun 25, 2023 - 07:37
Jun 25, 2023 - 10:02
 0  197
यात्रा की कमान संभालने सीईओ जिला पंचायत प्रभारी नियुक्त

उमरिया । वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के अवसर पर  27 जून 2023 को शहडोल जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में मुख्य कार्यक्रम आयोजित है। वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों से यात्रा प्रारंभ होकर उमरिया जिले से होते हुये दिनांक 27 जून को मुख्य कार्यक्रम में सम्मिलित होगें ।
          कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि उमरिया जिले की यात्रा की व्यवस्था हेतु सम्पूर्ण कार्यक्रम की प्रभारी अधिकारी ईला तिवारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत उमरिया (मो.नं. 9424337075) एवं सहायक प्रभारी अधिकारी भरतसिंह राजपूत, सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग जिला उमरिया (मो.नं. 9399639499) होगें । कार्यक्रम के सम्पूर्ण नियंत्रण / पर्यवेक्षण का दायित्व संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) / तहसीलदार का होगा। अलग-अलग रूट की यात्रायें उमरिया जिले से होकर शहडोल पहुंचेगी। प्रत्येक यात्रा का एक जिला स्तरीय नोडल अधिकारी होंगे जो यात्रा के राज्य स्तरीय प्रभारी तथा समीपी जिले के अधिकारियों से सतत् सम्पर्क में रहेंगे। जिले में प्रत्येक यात्रा के सहायक नोडल अधिकारी संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी होंगे। जिला कार्यक्रम समन्यक जन अभियान परिषद उमरिया पूरी यात्रा में साथ रहेगें एवं कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी से समन्वय कर सहयोग प्रदाय करेंगें।
          उन्होने बताया कि 25 जून को छिंदवाड़ा से शहडोल की यात्रा घोघरी पंचायत भवन जनपद ंपंचायत करकेली प्रातः 10 बजे पहुंचेगी । यात्रा का नोडल अधिकारी उप संचालक कृषि विभाग को गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली यात्रा के सहायक नोडल अधिकारी होगे। यात्रा के प्रभारी मनीष श्रीवास्तव बी एम एस आर एल एम , ग्राम पंचायत के सचिव , ग्राम रोजगार सहायक होगे। अगले पड़ाव में यह यात्रा प्रातः 11 बजे निगहरी पंचायत भवन पहुंचेगी , जिसके प्रभारी पन्ना लाल रजक ए बी एम एस आर एल एम, ग्राम पंचायत के सचिव , ग्राम रोजगार सहायक होगे। दोपहर 12 बजे यात्रा तामान्नारा स्कूल प्रांगण स्कूल पहुंचेगी जिसकी प्रभारी चंद्रकला रजक, ए बी एम एस आर एल एम, ग्राम पंचायत के सचिव , ग्राम रोजगार सहायक होगे। दोपहर 1 बजे यह यात्रा उमरिया रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन पहुंचेगी जिसके सहायक नोडल अधिकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया होगे। यात्रा के प्रभारी लक्ष्मी कोरी अधीक्षक उत्कृष्ट बालक छात्रावास उमरिया, मनोज सिंह ए बी एम एस आर एल एम होगे। सायं 4 बजे यह यात्रा करकेली उमावि करकेली ग्राउण्ड पहुचेगी जिसके सहायक नोडल अधिकारी जनपद पंचायत सीईओ करकेली होगे। यात्रा के प्रभारी संतराम प्रजापति ए बी एम एस आर एल एम, ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक होगे। सायं 5.30 बजे यह यात्रा सस्तरा नौरोजाबाद स्कूल ग्राउण्ड पहुंचेगी।  जिसके प्रभारी जैनी सांगा ए बी एम एस आर एल एम, ग्राम पंचायत के सचिव , ग्राम रोजगार सहायक होगे। सायं 7 बजे यह यात्रा पाली कन्या षिक्षा परिसर पाली पहुंचेगी। यात्रा के सहायक नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी पाली होगे। यात्रा के प्रभारी सच्चीदानंद पटेल सहायक राजस्व निरीक्षण नगर पालिका पाली, रिचा मिश्रा  ए बी एम , एस आर एल एम होगे। यात्रा का रात्रि विश्राम पाली कन्या षिक्षा परिषद पाली में होगा। जिसके प्रभारी संतोष पाण्डेय उपयंत्री नगर पालिका परिषद पाली, शैलंेद्र सिंह ठाकुर सहायक लेखाधिकारी होगे।
          उन्होने बताया कि सिंगरामपुर जबेरा, दमोह से शहडोल जाने वाली यात्रा 25 जून को सायं 7 बजे पाली विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर पहुंचेगी । यात्रा के नोडल अधिकारी उमेष साहू महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना होगे। सहायक नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली , मुख्य नगर पालिका अधिकारी पाली होगे। यात्रा के प्रभारी इब्राहिम नोमानी ब्लाक समन्वयक पीएमएवाय पाली, मुकेष अवधिया ब्लाक समन्वयक एसबीएम पाली होगे। यात्रा का रात्रि विश्राम विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी कार्यालय पाली मे होगा। जिसके प्रभारी सतीष मरावी अधीक्षक, रंजीता विष्वकर्मा ए बी एम एस आर एल एम होगेे।
          उन्होने बताया कि 26 जून को घुनघुटी आदिवासी बालक छात्रावास से प्रातः 10 बजे यात्रा का कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसके प्रभारी राजेष श्रीवास्तव ए बी एम एस आर एल एम , ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक होगे। सायं 5 बजे यह यात्रा चौरी पंचायत भवन पहुंचेगी जिसके प्रभारी संतराम प्रजापति ए बी एम एस आर एल एम, ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक होगे। यात्रा सायं 6 बजे बकेली पंचायत भवन पहुंचेगी जिसके प्रभारी निधि मिश्रा ए बी एम एस आर एल एम, ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक होगे।
          कलिंजर फोर्ट उप्र जन्म स्थान से शहडोल तक जाने वाली यात्रा 25 को अमरपुर सामुदायिक भवन सायं 7 बजे पहुंचेगी। यात्रा के नोडल अधिकारी उप संचालक पषु चिकित्सा सेवाएं के के पांडे होगे। सहायक नोडल अधिकारी राजेंद्र शुक्ला सीईओ मानपुर होगे। इसके प्रभारी अभिषेक पाण्डेय ब्लाक समन्वयक पी एम एवाय मानपुर, षिववचन कुषवाहा ब्लाक समन्वयक एसबीएम मानपुर होगे। यात्रा का रात्रि विश्राम अमरपुर सामुदायिक भवन मे होगा। इसके प्रभारी अनीषा फातिमा ए एम बी एस आर एल एम , ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक होगे। अगले दिन 26 जून को यह यात्रा चिल्हारी पंचायत भवन से प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगी । जिसके प्रभारी उमेष श्रीवास्तव ए बी एम एस आर एल एम, ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक होगे। प्रातः 11.30 बजे यह यात्रा पनपथा पंचायत भवन पहुचेगी जिसके प्रभारी रचिता श्रीवास्तव ए बी एम एस आर एल एम, ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक होगेे। दोपहर 1 बजे यह यात्रा मानपुर ग्रामीण खेल स्टेडियम पहुंचेगी जिसके सहायक नोडल अधिकारी राजेष पारस मुख्य नगर पालिका अधिकारी मानपुर होगे। यात्रा के प्रभारी सत्यपाल सिंह अधीक्षक आदिवासी बालक छात्रावास मानपुर, विनय कुमार तिवारी, ए बी एम एस आर एल एम होगे। दोपहर 3 बजे यह यात्रा कठार ग्राम पंचातय भवन पहुंचेगी । यात्रा के सहायक नोडल अधिकारी सीईओ मानपुर होगे। यात्रा के प्रभारी कृष्ण पाल सिंह ए बी एम एस आर एल एम , ग्राम पंचायत के सचिव, ग्राम रोजगार सहायक होगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow