NSUI ने फीस वृद्धि को कम किए जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन
उमरिया। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित समस्त महाविद्यालय की परीक्षा शुल्क में बढ़ोत्तरी की गई जो पहले स्नातक की शुल्क 2350 थी जो अब 3310 हो गई एवं स्नातकोत्तर की शुल्क पहले 1350 थी अब जो 1650 हो चुकी है। NSUI कॉलेज अध्यक्ष कृष्ण कांत तिवारी ने बताया कि NSUI के प्रदेश सचिव असलम शेर के नेतृत्व में परीक्षा फीस को कम किए जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन। असलम शेर ने कहा कि प्रदेश में बैठी भाजपा की सरकार इस महंगाई के दौर पर फीस बढ़ाकर छात्र छात्राओं से छलावा किया है, और हमारी मांग है छात्र छात्राओं के हित में बढ़ी हुई परीक्षा फीस कम की जाए ।
कार्यक्रम में प्रदीप बैगा, सोमलाल बैगा, संदीप यादव, शिवम यादव, भगवानदीन यादव, शुशील यादव, किशन यादव, अनिल सिंह, अंजली भट्ट, रानी यादव, रागनी कुशवाहा, मधु रजक, रोशनी साहू, आकांक्षा भट्ट, भारती यादव, मधु कुशवाहा, अंजना पाल, दीप्ति पाल, निधि राय, पूनम विश्वकर्मा, रागिनी विश्वकर्मा, रुकमणी विश्वकर्मा, अंजली यादव, बबिता यादव, राखी राय, अनुराधा यादव, प्रयाग सोनी, संत कुमार सोनी,फूलबाई कोल, शकुन सिंह, सावित्री बैगा, प्रतिमा बैगा आदि भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?