श्री रामनवमीं के पवित्र अवसर पर प्राकट्य पर्व 6 अप्रैल को, मध्यबप्रदेश के छह प्रतिष्ठित स्थपलों पर एक साथ सांस्कृरतिक स्वारूपों में दिखेगी श्रीराम की महिमा

Apr 2, 2025 - 23:02
 0  11
श्री रामनवमीं के पवित्र अवसर पर प्राकट्य पर्व 6 अप्रैल को, मध्यबप्रदेश के छह प्रतिष्ठित स्थपलों पर एक साथ सांस्कृरतिक स्वारूपों में दिखेगी श्रीराम की महिमा

उमरिया। मध्य प्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन - अनूपपुर, पन्ना, सतना, निवाड़ी, शहडोल, उमरिया के सहयोग से श्रीरामनवमीं के पवित्र अवसर पर एक दिवसीय प्राकट्य पर्व का आयोजन 6 अप्रैल को मध्य्प्रदेश के छह प्रतिष्ठित स्थलों पर एक साथ सायं 7 बजे से किया जाएगा। सभी स्थलों पर सांस्कृतिक स्वरूपों में श्रीराम की महिमा दिखेगी। कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क रहेगा।

          संचालक, संस्कृति डॉ. पूजा शुक्ला ने बताया कि मध्यप्रदेश के छह प्रतिष्ठित स्थलों पर श्रीरामनवमीं के पवित्र अवसर पर प्राकट्य पर्व के आयोजन का उद्देश्य आम जन को सांस्कृतिक स्वरूपों में श्रीराम के जीवन से जुड़े प्रसंगों का आस्वाशदन और भगवान राम के सम्बन्ध में पौराणिक मान्यताओं से परिचित कराना है।

          उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिला अनूपपुर के कोतमा में स्थित सीतामढ़ी में श्री गोविंद सिंह यादव एवं साथी, गंजबासौदा द्वारा बुन्देली लोकगायन, इसके बाद सुश्री आकृति जैन एवं साथी, भोपाल द्वारा राम अर्पण नृत्यनाटिका और अंत में श्री पवन तिवारी एवं साथी, टीकमगढ़ द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। जिला सतना स्थित चित्रकूट में राघव प्रयाग घाट, बिजावर मंदिर, नयागांव में सुश्री मणिमाला सिंह एवं साथी, रीवा द्वारा बघेली लोकगायन, इसके बाद रंग त्रिवेणी सामाजिक एवं सांस्कृतिक समिति, भोपाल द्वारा नृत्यनाटिका शबरी और अंतिम प्रस्तुति स्वप्निल मैलोडी ग्रुप, जबलपुर द्वारा भक्ति गायन की होगी।

          जिला निवाड़ी के ओरछाधाम स्थित श्रीराम राजा मंदिर प्रांगण में श्री रामकुमार प्रजापति एवं साथी, टीकमगढ़ द्वारा बुन्देली लोकगायन, इसके बाद रंगरेज कला समूह, उज्जैन के कलाकारों द्वारा नृत्यनाटिका रामजन्म की कथा और अंतिम प्रस्तुिति वृन्दा वन की सुश्री आस्था गोस्वाामी एवं साथी द्वारा भक्ति गायन की होगी। *जिला पन्ना के जुगल किशोर मंदिर प्रांगण में श्री कडोरी प्रजापति एवं साथी, सागर द्वारा बुन्देली लोकगायन, अर्घ्यीकला समिति भोपाल के कलाकारों द्वारा राम की शक्ति पूजा और अंत में श्री संजय शुक्ला एवं साथी, मुम्बई द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जाएगी।

          जिला उमरिया के मंगल भवन परिसर में श्री मुनीन्द्र कुमार मिश्रा एवं साथी, शहडोल द्वारा बघेली लोकगायन, इसके बाद सुश्री अवंतिका दुबे एवं साथी, खजुराहो द्वारा नृत्यो नाटिका राम आरंभ की प्रस्तुति और अंत में श्री गिरीश ठाकुर एवं साथी, सिवनी और सुश्री मुस्कान चौरसिया एवं साथी, बालाघाट द्वारा भक्ति गायन की सभाएं सजेंगी। जिला शहडोल के श्रीराम जानकी (पंचायती) मंदिर में श्री भवानी दास अहिरवार एवं साथी, जबलपुर द्वारा बुन्देली लोकगायन, इसके बाद सुश्री अमिता खरे एवं साथी, भोपाल द्वारा नृत्यनाटिका राम प्रसंग और अंत में दीन भवत - अखिलेश राजा एवं ग्रुप, जबलपुर द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow