एनएसयूआई ने छात्रहित के मुद्दों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Sep 23, 2024 - 22:03
 0  39
एनएसयूआई ने छात्रहित के मुद्दों को लेकर सौंपा ज्ञापन

उमरिया। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के निर्देशानुसार एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मो. असलम शेर के नेतृत्व में एनएसयूआई उमरिया के द्वारा छात्रहित की मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम से ज्ञापन ज्ञापन सौंपा गया।  एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मो. असलम शेर ने बताया की एनएसयूआई संगठन हमेशा छात्रहित मुद्दो को लेकर आवाज उठाया है और छात्र छात्राओं समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास किया है एवं निराकरण कराया है, एनएसयूआई संगठन हमेशा छात्रों के साथ हुए अन्याय को लेकर आवाज उठाता है।

          छात्र छात्राओं को हो रही निम्न समस्याओं को लेकर छात्र मांग के पत्र अनुसार, कलेक्टर महोदय के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांगे निम्नानुसार हैं:

          पेपर लीक पर कड़ा कानून, दोषियों को 20 वर्ष की जेल व 10 करोड़ का जुर्माना, समस्त परीक्षाओं पर हो लागू, जिम्मेदारों की बर्खास्तगी व संस्थान की मान्यता निरस्ती, छात्रवृत्ति पर लोकसेवा गारंटी,  लोकसेवा गारंटी अधिनियम में शामिल हों समस्त छात्रवृत्तियां, छात्रवृत्ति भुगतान तक अधिकारियों के वेतन आहरण पर रोक, फर्जी छात्रवृत्ति लेने वाले संस्थानों पर 50 करोड़ का जुर्माना व जेल, 3 लाख सालाना से कम आय वाले समस्त छात्रों को मिले छात्रवृत्ति, छात्रवृत्ति पोर्टल को सुगम बनाएँ, सबको शिक्षा- सबको प्रवेश, सीट वृद्धि के साथ-साथ प्रारम्भ हों नए पाठ्यक्रम, एनईपी के अनुरूप पसंदीदा विषय लेने की मिले छूट,  घिसे-पिटे सीलेबस की जगह लागू हों रोजगार मूलक सिलेबस,  SC/ST हॉस्टल की संख्या इसी सत्र में दोगुना की जाए,  सी सत्र में खोले जाएं 100 महिला और 50 EWS छात्रावास,  शीघ्र भरे जाएँ प्राध्यापकों के रिक्त पद, छात्र संघ चुनाव, मध्यप्रदेश इसी सत्र से प्रारंभ करें छात्रसंघ चुनाव,

          ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से उपस्थित एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कांत तिवारी, रणविजय प्रताप सिंह उमरिया महाविद्यालय अध्यक्ष ओम तिवारी, नौरोजाबाद कॉलेज अध्यक्ष आकाश द्विवेदी, चंदिया कॉलेज अध्यक्ष अमित जोगी, मानपुर कॉलेज अध्यक्ष भगवानदीन यादव, मोनी बर्मन ब्लाक अध्यक्ष उमरिया, मो. समीर ब्लाक अध्यक्ष करकेली, प्रतिज्ञा सोनी, दीपांशु गुप्ता, तनवीर खान, अनुराग चतुर्वेदी, हर्षित रैदास, अरुण बैगा, प्रांजल सिंह, पलक दासवानी, संदीप मेहरा, काजल कोल, राकेश बर्मन, सागर मिश्रा, रोहित सेन, शंकर रजक, मोनू मिश्रा, राजेश कोल, हर्ष मिश्रा, राहुल कोल, विक्रम रावत, पूजा कोरी, सुनीता सिंह, अमिता कोल, पुष्पांजलि सिंह, सोनम, राहुल बर्मन, अंकित कोल, रोहित पाल, मोहित पाल, चंद्रकेश यादव आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow