9 अगस्त को सीएम शिवराज आएँगे अनूपपुर, अनेको कार्यक्रम में शामिल होकर करेंगे रात्रि विश्राम, 10 अगस्त को यहां से सीधे रीवा के लिए होंगे रवाना

Aug 9, 2023 - 11:02
 0  69
9 अगस्त को सीएम शिवराज आएँगे अनूपपुर, अनेको कार्यक्रम में शामिल होकर करेंगे रात्रि विश्राम, 10 अगस्त को यहां से सीधे रीवा के लिए होंगे रवाना

अनूपपुर।  विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जहां राजनीतिक पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हैं। वही शिवराज सिंह चौहान पूरे मध्यप्रदेश का ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं। बीते महीने भर से मध्यप्रदेश में विकास पर्व को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के दौरे पर हैं। तो वहीं लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की बहनों का सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं।

          अनूपपुर जिले में भी 9 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिले में आयोजित विकास पर्व के तहत रैली और लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होने पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह आयोजित रोड शो में भाग लेंगे, इसके बाद एकलव्य विद्यालय प्रांगण में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे। जिसके बाद वह रात्रि विश्राम भी अनूपपुर (अमरकंटक) जिले में ही करेंगे। 10 अगस्त को सीएम यहीं से सीधे रीवा जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां आयोजित विशाल लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होकर सिंगल क्लिक के माध्यम से बहनों के खाते में राशि अंतरित करेंगे। अनूपपुर जिले में सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
          बताया गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 9 अगस्त को जिले में भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ द्वारा कार्यक्रम स्थल एकलव्य आवासीय विद्यालय अनूपपुर प्रांगण का निरीक्षण करते हुए तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।

– तुलसी महाविद्यालय से अमरकंटक तिराहा तक सीएम करेंगे रोड शो,
-एकलव्य विद्यालय प्रांगण में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन को करेंगे सम्बोधित</span;>
– कार्यक्रम के दौरान एटीपीसी चचाई के 660 मेगावाट पॉवर यूनिट की रखेंगे आधारशिला</span;>
– जिले के 300 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास</span;>

          कल बुधवार 9 अगस्त को जिला मुख्यालय अनूपपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री  के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान जिला मुख्यालय स्थित शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर से अमरकंटक तिराहा तक रोड शो करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री श्री चौहान अमरकंटक तिराहा से प्रस्थान कर शासकीय एकलव्य आवासीय उ.मा.वि. प्रांगण पहुंचेंगे, जहां वह लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे। एकलव्य विद्यालय प्रांगण स्थित मुख्य मंच में पहुंचने के पूर्व वह अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की नई 660 मेगावाट पॉवर यूनिट अनुमानित लागत 5600 करोड़ की आधारशिला रखेंगे।
          इस अवसर पर वह जिले के विभिन्न विकास कार्यों लागत 300 करोड़ रुपये से ज्यादा के शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। तत्पश्‍चात् विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्‍चात् कन्या पूजन, लाडली बहना पूजन के पश्‍चात् महिला सम्मेलन का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ करेंगे। मंचीय कार्यक्रम के तहत महिला हितग्राहियों द्वारा आभार प्रदर्शन, अतिथियों का उद्बोधन, मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन तथा हितलाभ वितरण का कार्यक्रम होगा।

Source: online.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow