आदर्श कॉलेज में नवमतदाता नामांकन हेतु शिविर आयोजित
शासकीय आदर्श महाविद्यालय उमरिया में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमरिया के आदेशानुसार मतदाता साक्षरता क्लब के संयोजन में नव मतदाता नामांकन शिविर का आयोजन 09 एवं 10 जनवरी को किया गया । शिविर में महाविद्यालय के 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पुर्ण कर रहे छात्र छात्राओं को फॉर्म 6 भरवाने का कार्य प्रभारी प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी डॉ परमेश्वर सिंह मरावी, मतदाता साक्षरता क्लब प्रभारी डॉ नियाज अहमद अंसारी द्वारा किया गया । छात्र छात्राओं को मतदान एवं मतदाता परिचय पत्र निर्माण हेतु आवश्यक मार्गदर्शन डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ जुगल किशोर, डॉ राजीव तिवारी, डॉ स्वराज पाल, डॉ हरेंद्र कुमार, सुश्री शोभा गोस्वामी द्वारा किया गया ।
महाविद्यालय शिविर में बीए,बी एससी,बी काम प्रथम वर्ष के 42 छात्र छात्राओं ने ऑफलाइन तथा अन्य पात्र छात्र छात्राओं को ऑनलाइन फॉर्म भरने का प्रशिक्षण दिया गया । छात्र छात्राओं द्वारा उनके क्षेत्र के बीएलओ के माध्यम से नाम जुड़वाने की प्रक्रिया में शामिल होने की सूचना भी प्रात की गई । मतदाता शिविर के आयोजन में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों अधिकारियों कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं का उत्साह पूर्वक योगदान रहा।
What's Your Reaction?