पाली महाविद्यालय में तिरंगा रैली का आयोजन, विद्यार्थियों ने तिरंगा संग ली सेल्फी

उमरिया। म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय बिरसिंहपुर पाली में "हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग", अभियान के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन अंतर्गत तिरंगा संग सेल्फी का आयोजन महाविद्यालय में हुआ एवं उपस्थित स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं को तिरंगा संग सेल्फी लेने एवं उसको विभागीय वेबसाइट में अपलोड करने की जानकारी प्रदान की गई। तत्पश्चात विद्यार्थी एवं समस्त स्टाफ ने तिरंगा संग सेल्फी ली। इसी कड़ी में महाविद्यालय में एक वृहद तिरंगा रैली का आयोजन भी किया गया।।
रैली में महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली को प्रभारी प्राचार्य अनुभव श्रीवास्तव एवं "हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता" कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ मंसूर अली ने भी संबोधित किया। रैली में डॉ नरेश शुक्ला, डॉ जेपीएस चौहान, डॉ ऋतु सेन, डॉ शमशेर अली, डॉ त्रिभुवन गिरी, बालेन्द्र यादव, जैकी सक्सेना, मुन्ना सिंह, रामचरण सोंधिया एवं छात्र छात्राओं ने सहभागिता की।
What's Your Reaction?






