09, 10 व 11 मई को मनाया जाएगा नौगजा उर्स, तमाम रात्रि चलेगा कव्वाली का शानदार प्रोग्राम

उमरिया। जिले के चंदिया में देश प्रदेश मे प्रसिद्ध मध्यप्रदेश हजरत नौगजा शाहदाता रहमतुल्ला अलेह के आस्ताने में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी तीन दिवसीय रात्रि कालीन उर्स शुक्रवार 9 मई से शुरू हो रहा है, जो क्रमशः 09, 10एवं 11 मई 2025 तक होगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए उर्स कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल नसीब खान, सचिव मोहम्मद अशफाक खान ने बताया कि 9 मई शुक्रवार को पूरे अकीदत एवं उल्लास के साथ रात 8:00 बजे से चादर संदल हजरत रूहुल्लाह शाह दाता के आस्ताने से उठकर बस्ती का गस्त करते हुए मजार ए पाक पहुंचेगी। मजार पर गुसल चादर पोसी व परचम कुशाई होगी, बाद मुकररीरे इमाम जमा मस्जिद चंदिया की तकरीर व सलातो सलाम होगा।
उर्स के पहले दिन 9 मई जलाल अजमेरी जामनगर गुजरात द्वारा तमाम रात कव्वाली की प्रस्तुति दी जाएगी। 10 मई को सिराज चिश्ती वडोदरा गुजरात वा गीता चिश्ती दिल्ली के बीच कव्वाली का शानदार कार्यक्रम होगा। उर्स के अंतिम दिन 11 मई नौशाद अली खान मुंबई व गुलजार नाजा मुंबई के बीच कव्वाली का शानदार आयोजन होगा, उर्स कमेटी द्वारा उर्स आयोजन में ज्यादा ज्यादा तादाद में शिरकत कर उर्स आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
What's Your Reaction?






