कटनी-सिंगरौली पहुंच मार्ग में भोलगढ़ के पास 35 करोड़ की लागत से सोन नदी पर बनाएं जा रहे पुल का जन जातीय कार्य मंत्री ने किया निरीक्षण

May 10, 2022 - 21:48
 0  52
कटनी-सिंगरौली पहुंच मार्ग में भोलगढ़ के पास 35 करोड़ की लागत से सोन नदी पर बनाएं जा रहे पुल का जन जातीय कार्य मंत्री ने किया निरीक्षण

उमरिया । प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम भोलगढ़ के पास सोन नदी में लोक निर्माण विभाग द्वारा 35 करोड़ रूपये की लागत से बनाएं जा रहे पुल का निरीक्षण किया। इस पुल का कार्य 2024 तक पूर्ण हो जाएगा। पुल के बन जानें से शहडोल जिले का सीधा जुड़ाव डूब प्रभावित क्षेत्रों से हो जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, सीईओ जनपद पंचायत राजेंन्द्र शुक्ला, एपी पटेल सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा स्थानीय जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 
          जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने ग्राम भोलगढ़ में स्थानीय लोगों से जनसंपर्क कर उनकी कुशलक्षेम की जानकारी ली। उन्होंने इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश चौतरफा विकास कर रहा है। आवागमन के संसाधन एवं सड़क निर्माण के साथ ही बड़े-बड़े पुल पुलिया भी बनाएं जा रहे है। प्रदेश में रोजगार परक शिक्षा को प्रोत्साहित किया जा रहा है । आम जन को उनकी रूचि के अनुसार कौशल उन्नयन प्रशिक्षण ग्रामीण महिलाओं को आजीविका परियोजना से जोड़कर स्थानीय संसाधनों का उपयोग करते हुए आर्थिक एवं आजीविका गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान कार्डधारक परिवारों को पांच लाख रूपये तक की निशुल्क शिक्षा व्यवस्था, लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या दान योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से समाज के सभी वर्गो की आकांक्षाएं पूरी करनें की कोशिश की जा रही है। आपनें कहा कि मई माह में जिले में मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के तहत सामूहिक विवाह के आयोजन संपन्न होने जा रहे है। ऐसे अभिभावक जो अपनी बेटी ब्याह करना चाहते है, शीघ्र ही ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत के माध्यम से ऑनलाईन पंजीयन अवश्य करा लें। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow