PM मोदी के अक्टूबर में उज्जैन आने की संभावना
पीएम मोदी के अक्टूबर में आने की संभावना, महाकाल कॉरिडोर का करेंगे लोकार्पण
उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अक्टूबर में शहर आने की संभावना है। हालांकि अभी अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। इससे पहले जून में आने की भी संभावना थी लेकिन चुनाव होने के कारण प्रस्तावित दौरा टल गया था।
प्रदेश की संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने सोमवार को कालिदास समारोह को लेकर बैठक ली थी। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के उज्जैन आने के संकेत दिए थे और प्रशासन से कहा था कि तैयारी पूरी रखें।
मोदी महाकाल मंदिर दर्शन करेंगे और 750 करोड़ की लागत से बने महाकाल कॉरीडोर, फेसिलिटी सेंटर सहित महाकाल विस्तारीकरण के तहत अन्य कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
महाकाल मंदिर विस्तारीकरण को लेकर फेस-1 को लेकर चल रहे कई काम पूरे हो चुके हैं। हालांकि मंदिर परिसर में अभी काम चल रहा है। इनके पूर्ण होने में समय लगेगा। लोकार्पण के बाद महाकाल कॉरिडोर को जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
What's Your Reaction?