जंगली जानवरों के हमले से मौत पर मृतक के परिजन को मिलेगा 8 लाख, कैबिनेट मीटिंग में हुए कई अहम फैसले
मध्यप्रदेश कैबिनेट मीटिंग में मंगलवार को कई अहम फैसले लिए गए। सरकार ने जंगली जानवर के हमले से मौत पर मध्यप्रदेश कैबिनेट मीटिंग में मंगलवार को कई अहम फैसले लिए गए। सरकार ने जंगली जानवर के हमले से मौत पर मृतक के परिजन को 8 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर देने का फैसला किया है। इससे पहले यह रकम 4 लाख रुपए थी। इसके अलावा दमोह में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए 266.78 करोड़ रुपए की स्वीकृति भी दी गई है जिसमें एमबीबीएस के लिए 100 सीटें होंगी।
दरअसल, मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान के कैबिनेट की मीटिंग आयोजित की गई थी। इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताओं को पास किया गयाा। बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के लिए भी 85.35 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है। इस बजट का इस्तेमाल कंपनी के रेनोवेशन और उसके कायाकल्प में किया जाएगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के उद्यमियों को अपना स्टार्टअप खोलने के लिए भी सरकार आर्थिक मदद देगी जो कि 4 चरणों में होगी। इसके लिए सरकार ने 72 लाख रुपये का बजट पास किया है। वहीं, कैबिनेट ने नर्मदा घाटी परियोजना में 6474 अस्थाई पदों को स्थाई करने के प्रस्ताव पर भी मंजूरी दे दी है।
Source: online
What's Your Reaction?