लगातार हो रही बाघों की मौत, बांधवगढ़ में फिर एक मादा बाघ की मौत? जिम्मेदारों ने जताया आपसी द्वंद्व की आशंका
उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मंगलवार को फिर एक मादा बाघ की मृत्यु की खबर है। घटना की जानकारी के बाद वन विभाग का अमला तत्काल मौके पर पहुंचा और मानक संचालन प्रक्रिया के तहत आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई। खबर है कि मृत बाघ की उम्र लगभग 5 वर्ष है। यह घटना निजी राजस्व क्षेत्र के ग्राम गुरुवाही में सामने की बताई जा रही है, जो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर अंतर्गत बीट कुचवाही के कक्ष क्रमांक पीएफ -342 से करीब 250 मीटर दूर स्थित है।
प्रारंभिक जांच में बाघ की मृत्यु का संभावित कारण जिम्मेदारों ने आपसी द्वंद्व कहा है। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई व वन्यप्राणी अपराध नियंत्रण ब्यूरो और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के निर्देशानुसार सभी प्रक्रियाएं अपनाई गईं है। मृत बाघ का पंचनामा तैयार कर स्थल को सुरक्षित किया गया।डॉग स्क्वॉड की मदद से शव और घटनास्थल की जांच कराई गई तथा मेटल डिटेक्टर से भी परीक्षण किया गया। सक्षम वन्य चिकित्सकों की उपस्थिति में विस्तृत पोस्टमॉर्टम किया गया और आवश्यक नमूने विधिवत संकलित कर परीक्षण हेतु अधिकृत प्रयोगशाला भेजे गए। सभी औपचारिकताओं के पूर्ण होने के बाद मंगलवार को शव दाह की कार्रवाई की गई। वन विभाग के अनुसार प्रयोगशाला रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद मृत्यु के कारणों की अंतिम पुष्टि सम्भव होगी।
What's Your Reaction?