जिला कोषालय कार्यालय में पदस्थ बाबू 3000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ हुआ गिरफ्तार

Aug 1, 2023 - 11:11
 0  851
जिला कोषालय कार्यालय में पदस्थ बाबू 3000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ हुआ गिरफ्तार

विदिशा। 31.7.2023 को जिला कोषालय अधिकारी कार्यालय में दुर्गादास राय पिता केवल राय उम्र 62 निवासी हरिपुरा वार्ड नंबर 25 विदिशा की शिकायत पर लोकायुक्त दल भोपाल के द्वारा जिला कोषालय कार्यालय में पदस्थ नवीन विश्वकर्मा सहायक ग्रेड तीन को कार्यवाही करते हुए 3000 रू की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

          यह पूरी कार्यवाही लोकायुक्त भोपाल के पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में की गई।  जिन्हें आवेदक दुर्गादास राय पिता केवल सिंह उम्र 62 निवासी हरिपुरा वार्ड नंबर 25 विदिशा की शिकायत पर आरोपी नवीन विश्वकर्मा लेखपाल ग्रेड तीन को लोकायुक्त दल भोपाल द्वारा कार्यवाही करते हुए 3000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा ।

          प्राथमिक शिक्षक के पद से दिनांक 31 मई 2023 को सेवानिवृत्त हुए थे जिनकी एनपीएस की राशि निकालने के एवज में ₹10000 की मांग जिला कोषालय अधिकारी कार्यालय में पदस्थ नवीन विश्वकर्मा द्वारा ₹10000 की मांग की गई थी जो विकलांग होने के कारण ₹8000 देने की बात तय हुई थी।

          आवेदक द्वारा पूर्व में ₹5000 आरोपी नवीन विश्वकर्मा को दे दिए गए थे एवं बाकी के पैसे काम होने के बाद देने के लिए बताया जो दिनांक 22 जुलाई 2023 को आवेदक के खाते में पैसे आने के बाद आवेदक दुर्गादास राय द्वारा आरोपी नवीन विश्वकर्मा से बात की गई जो सोमवार दिनांक 31 जुलाई 2023 को जिला कोषालय में आने का बोला था जिस पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।पु

          लिस अधीक्षक मनु व्यास के मार्गदर्शन में निरीक्षक मनोज पटवा निरीक्षक विकास पटेल, लोकायुक्त टीम द्वारा आवेदक दुर्गादास राय के साथ यह कार्यवाही जिला कोषालय कार्यालय रायसेन में ₹3000 की रिश्वत राशि नवीन विश्वकर्मा सहायक ग्रेड 3 द्वारा रिश्वत की राशि लेते ही आवेदक में पूर्व में निर्धारित इशारा किया और लोकायुक्त टीम द्वारा नवीन विश्वकर्मा को पकड़ लिया रायसेन जिला कोषालय कार्यालय में कार्यवाही जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow