चोरी के संदेह पर युवक की दर्दनाक हत्या, दर्जन भर संदेहियों से पूछताछ जारी

Jun 7, 2022 - 12:11
 0  94
चोरी के संदेह पर युवक की दर्दनाक हत्या, दर्जन भर संदेहियों से पूछताछ जारी

उमरिया।  युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, मृतक के परिजनों ने हत्या किए जाने का लगाया आरोप।  चोरी के संदेह पर आरोपियों पर जमकर मारपीट का आरोप। आरोपियों पर घर मे घुसकर बेरहम तरीके से मारपीट का आरोप, सभी आरोपी स्थानीय

पुलिस ने आधा दर्जन संदेहियों को हिरासत में लिया।  मानपुर थानान्तर्गत चरणगंगा नदी के पार ग्राम दुलहरा की घटना।

          सूत्रों की माने तो इस मामले में दर्जन भर संदेहियों को पुलिस ने दबोचा है और पूछताछ कर रही है।  इस मामले में जिस तरह मृत युवक लक्ष्मी उर्फ गुड्डू पिता शंकर कुशवाहा उम्र 20 वर्ष की दर्दनाक हत्या की गईं है, वो किसी को भी अंदर से हिला देगी, बताया जाता है कि हत्यारों ने युवक को अपने घर पर बांधकर इतनी बेदर्दी से मारा है कि उसकी आंख फुट गई, हाथ टूट गया और जीभ भी काट दी गई है।  इस पूरी घटना के बाद रविवार की देर शाम मौके पर मानपुर पुलिस पहुंची थी, बाद में युवक को अस्पताल लाया गया, परन्तु असहनीय दर्द से कराहता युवक देर तक ज़िन्दगी से नही लड़ पाया, अंततः उसकी देर रात मौत हो गई।  इस पूरी घटना से परिजन एवम ग्रामीण आक्रोशित है, पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे है।बताया जाता है कि स्थानीय सुखनन्दी खटीक के घर कुछ माह पहले चोरी की वारदात हुई थी, सूत्रों की माने तो इस मामले में मृत युवक पर संदेह व्यक्त किया जा रहा था, इसी आधार पर आरोपियों ने बेदर्दी से युवक की हत्या की है।

          घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि युवक शहडोल जिले के ग्राम पोंडी में अपने नाना शिवप्रसाद कुशवाहा के घर रहकर मजदूरी आदि का काम करता रहा है, आरोपियों ने षणयंत्र पूर्वक रविवार की दोपहर पोंडी जाकर युवक को ग्राम दुलहरा ले आये और उसके घर पर ही पहले जमकर मारपीट की,और बाद में मृतक को उसके घर से करींब 2 किमी दूर अपने घर ले आये,और इंसानियत को शर्मसार करने की हद तक उसे बांधकर मारपीट किये।बताया जाता है कि इस वारदात में मृतक के साथी सहित दर्जन भर लोग शामिल है।  मुख्यालय इस वारदात में मृत युवक के शरीर के क़ई भाग गम्भीर रूप से चोटिल हुए है,और उसकी मृत्यु हो गई है।पुलिस अब इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है, क़ई संदेहियों से पूछताछ भी कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow