प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में अंतर महाविद्यालय जिला स्तर युवा उत्सव का समापन

Nov 7, 2025 - 19:35
 0  8
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में अंतर महाविद्यालय जिला स्तर युवा उत्सव का समापन

उमरिया। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार युवा उत्सव 2025 26 का अंतर महाविद्यालय जिला स्तर युवा उत्सव का प्रारंभ डॉक्टर विमला मरावी प्राचार्य के मार्गदर्शन एवं युवा उत्सव प्रभारी ऋषि राज पुरवार के निर्देशन में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को युवा उत्सव के महत्व को समझाया गया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का सबसे अच्छा माध्यम युवा उत्सव है जिसमें वह सहभागिता कर अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे ले जा सकते हैं ।

          निर्णायक राजकुमार महोबिया ने भी युवा उत्सव के महत्व को छात्र-छात्राओं को अवगत कराया व गायन व नृत्य की बारीकियों से भी अवगत कराया ताकि प्रतिभागी अपने प्रदर्शन में और निखार ला सकें। जिले के समस्त महाविद्यालयों से आये प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी व जिले के समस्त महाविद्यालयों से युवा उत्सव प्रभारी के रूप में श्रीमती निशी कर्ण डॉ विजय डावर डॉ मनीषा अग्रवाल डॉ मनीषा पांडे डॉ प्रवीता सिंह ने अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की तत्पश्चात प्रथम दिन संगीतिक एवं सांस्कृतिक पक्ष की विधाओं की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एकल सुगम गायन में चार प्रतिभागियों ने समूह गायन में तीन समूह ने प्रतिभागिता की एवं सांस्कृतिक पक्ष की विधाओं में एकल नृत्य में पांच प्रतिभागियों एवं समूह नृत्य में चार समूहों ने प्रतिभागिता की कार्यक्रम का संचालन युवा उत्सव प्रभारी ऋषि राज पुरवार डॉ रमेश प्रसाद कोल एवं मोहम्मद शकील मंसूरी के द्वारा किया गया।

          सांगीतिक पक्ष की विधाओं के संयोजक डॉ संध्या कुशवाहा संयोजन में सांस्कृतिक पक्ष की विधाओं के संयोजक श्रीमती रानी सिंह के संयोजन में साहित्यिक पक्ष की विधाओं के संयोजक डॉ रमेश प्रसाद कोल के संयोजन में रूपांकन पक्ष की विधाओं के संयोजक डॉ अरविंद शाह बरकड़े के संयोजन में संपन्न हुई । विधाओ मे प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी अगले सप्ताह अंतर जिला विश्वविद्यालय स्तर युवा उत्सव की होने वाली प्रतियोगिताओं में पंडित शंभू नाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल में प्रतिभागिता करेंगे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन मोहम्मद शकील मंसूरी द्वारा किया गया।

          इस अवसर पर डॉ अरविंद शाह बरकड़े ,डॉ रमेश प्रसाद कोल ,डॉ संध्या कुशवाहा, जितेंद्र कुमार, प्रमोद तिवारी डॉ प्रियंका दाहिया डॉ श्रद्धा मित्तल डॉ रश्मि रानी तिवारी डॉ अनंत कुमार साकेत भीकम सिंह धुर्वे रामदीन बैगा सोनू तोमर मुजीबुल्लाह शेख मोहम्मद शकील मंसूरी जीवन लाल कोल एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow