सराफा व्यापारी की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर आरोपी मय मशरुका के साथ किया गिरफ्तार

Sep 24, 2025 - 02:02
 0  95
सराफा व्यापारी की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर आरोपी मय मशरुका के साथ किया गिरफ्तार

प्रकरण में 05 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के आभूषण व अन्य सामान कुल कीमती लगभग 4,05,000/- रुपये बरामद ।

उमरिया।  फरियादी आकाश सोनी उर्फ पियूष विता अशोक सोगी उम 26 वर्ष निवासी वार्ड क्रं. 08 पुराना पड़ाव उमरिया का थाना कोतवाली उमरिया में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21-22.09.2025 की दरमियानी रात मेरी ज्वेलरी की दुकान की सटर का ताला तोड़कर कुछ अज्ञात चोरों ‌द्वारा दुकान से सोने चांदी के आभूषण व अन्य सामान कुल कीमती लगभग 4,00,000/- रुपये का चोरी कर ले गए हैं, की सूचना पर थाना कोतवाली उमरिया में अपराध क. 437/25 धारा 331(4), 305 (a) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

          पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ‌द्वारा मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए एसडीओपी डॉ. नागेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही करने हेतु टीम गठित की गई गठित टीम ‌द्वारा घटना स्थल के आसपास बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य संकलित किए गए साथ ही पुलिस टीम ‌द्वारा घटना स्थल के आसपास के एवं आरोपियों के आवागमन के संभावित मार्ग के करीब 50 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले गए,  कार्यवाही के दौरान प्राप्त भौतिक एवं तकनीकि साक्ष्यों का विश्लेषण करने के उपरान्त एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रकरण में सभी आरोपीगणों की पहचान सुनिश्चित की गई, जो पुष्पेन्द्र महार, शानू खान, अमन महार, हर्षित महार एवं गिरीश कुमार महार चिन्हित किये गये।

          उक्त सभी आरोपीगणों को हिरासत में लेकर बारीकी से पूँछतांछ की गई। जिनके द्वारा प्रकरण में चोरी गये सम्पूर्ण माल को चोरी करने की बात स्वीकार की गई तथा उक्त स्वीकारोक्ति के आधार पर उक्त आरोपीगणों के कब्जे से चोरी की सम्पत्ति को बरामद किया गया। बरामद सामाग्री में 04 किलो चांदी के आभूषण, सोने के 01 जोडी टॉप्स व मोबाईल फोन कुल कीमती लगभग 4,50,000/- बरामद किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी में पुष्पेन्द्र महार पिता पुन्नूलाल महार निवासी ग्राम सिलपरी थाना कोतवाली जिला उमरिया (म.प्र.),  शानू खान पिता मोहम्मद अखतर उम 23 साल निवासी सुभाषगंज थाना कोतवाली जिला उमरिया,  अमन महार पिता रामचंद महार उम्र 22 साल निवासी ग्राम सिलपरी थाना कोतवाली जिला उमरिया,  हर्षित महार पिता राजू महार उम्र 18 साल निवासी ग्राम सिलपरी थाना कोतवाली जिला उमरिया, गिरीश कुमार महार पिता दिनेशचंद महार उम्र 22 साल निवासी ग्राम पठारीखुर्द थाना कोतवाली जिला उमरिया (म.प्र.) हैं।

कार्यवाही में निरी. मदनलाल मरावी, उनि. भूपेन्द्र पंत, उनि. लखन सिंह, सउनि. क्लेमेन्ट जॉन, सउनि. संतबहादुर सिंह, सउनि. पियूष गौतम, सउनि. विनोद प्रजापति, सउनि, शेख शाहिद, सउनि शिवशंकर सिंह, प्र.आर. 262 आदर्श सिंह, प्र.आर. 242 शिवप्रसाद सिंह, आर. 206 करन तिवारी, आर. 64 रामचरण जाटव, आर. 207 भूपेन्द्र सिंह, आर. 60 आशीष पन्द्रो, आर. 318 रमेश बैगा, आर. 165 रामचरण प्रजापति, आर. 90 चन्दन पाटीदार, आर. 295 संदीप सिंह (साईबर सेल) की विशेष भूमिका रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow