अंग्रेजी शराब सहित जिले की चार दुकान सील, 10 हजार जुर्माना, ओवर रेटिंग पर हुई कार्यवाही

Jun 4, 2023 - 10:59
 0  69
अंग्रेजी शराब सहित जिले की चार दुकान सील, 10 हजार जुर्माना, ओवर रेटिंग पर हुई कार्यवाही

उमरिया।  मुख्यालय स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के अलावा सब्जी मंडी स्थित मदिरा दुकान सहित चंदिया की दो मदिरा दुकानों को 10 हजार के जुर्माना सहित एक दिन के लिए सील किया गया है।बताया जाता है कि मदिरा दुकान संचालक शराब को ओवर रेट पर विक्रय कर रहे थे,जिस आधार पर कलेक्टर केडी त्रिपाठी के निर्देश पर उक्त कार्यवाही की गई है।विदित हो कि लंबे समय से शासकीय दुकानों से ओवर रेट पर शराब विक्रय की शिकायत आ रही थी, जिस आधार पर कार्यवाही की गई है, शायद ये पहला मौका होगा जब जिले की 4 मदिरा दुकानो पर एक साथ प्रशासन की गाज गिरी है।

          कलेक्टर के निर्देश पर एक दिवसीय दुकान सील होने के बाद सुरा प्रेमियों में काफी बेचैनी देखी जा रही है, हालांकि "खुद राह बना लेगा, बहता हुआ पानी" के तर्ज पर सूरा प्रेमी दूसरे अन्य स्थलों से अपनी जरूरत पूरी कर रहे है।  कलेक्टर के निर्देश पर जिले की चार मदिरा दुकानों के एक दिवसीय सील होने से बाकी बची दुकानों में खलबली मची हुई है,इन दुकानों के संचालक अब बड़ी जिम्मेदारी से सुरा प्रेमियों को मदिरा विक्रय कर रहे है।

          आबकारी विभाग को ओवर रेटिंग के अलावा अवैध पैकारी पर भी नज़र रखने की ज़रूरत है,सूत्रों की माने तो शराब ठेकेदार रिटेल काउंटर से ज्यादा पैकारी आदि कर क्षेत्र में अवैध मदिरा का विक्रय कर रहा है,जो पूरी तरह से अवैध है।

      

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow