सीएचसी मानपुर में पदस्थ एएनएम सुसाइड मामले के संदिग्ध आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ओबीसी महासभा ने निकाली रैली

Aug 27, 2022 - 11:55
 0  79
सीएचसी मानपुर में पदस्थ एएनएम सुसाइड मामले के संदिग्ध आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ओबीसी महासभा ने निकाली रैली

सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

उमरिया/मानपुर ।   मुख्यालय मानपुर में ओबीसी महासभा के द्वारा आरती सोसाइटी केस में संदिग्ध आरोपियों के गिरफ्तारी को लेकर ज्ञापन पुलिस को सौंपा गया है।  बता दें कि बीते दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में पदस्थ एएनएम आरती पटेल ने अपने घर में फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।  स्वास्थ्य कर्मी आरती की संदिग्ध मौत के बाद से ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू हो गया था और मृतिका के पति ने आरती पटेल के द्वारा अपनी परेशानी के संदर्भ में सीएमएचओ उमरिया को सौंपा हुआ एक पत्र साझा किया था जिसमें की मृतिका की मौत का जिम्मेदार सीएचसी में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर अभिषेक मिश्रा और उसके पिता नेत्र सहायक ज्ञानेंद्र मिश्रा को बताया था।  बता दें कि उक्त मामले के बाद लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू था जिसे लेकर आज ओबीसी महासभा उमरिया के जिलाध्यक्ष बालक दास पटेल के नेतृत्व में स्थानीय जनपद पंचायत कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने के उपरांत रैली निकाली गई और मृतिका आरती पटेल के मौत के मामले में संलिप्त उक्त आरोपी पिता-पुत्र की गिरफ्तारी को लेकर  ज्ञापन मानपुर थाना प्रभारी को सौंपा गया,  इस दौरान भारी तादात में ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं समेत मृतिका के परिजन भी मौजूद थे। 

          इस रैली में प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से ओबीसी महासभा के मुकेश पटेल राम प्रकाश पटेल ओमप्रकाश पटेल जनपद सदस्य रोशनी ठाकुर सहित भारी तादाद में लोग मौजूद थे जिनके द्वारा डॉक्टर अभिषेक मिश्रा हाय ज्ञानेंद्र मिश्रा हाय हाय के नारे लगाते हुए एएनएम आरती पटेल की आत्महत्या के मामले में सन लिप्त डॉक्टर अभिषेक मिश्रा व ज्ञानेंद्र मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग की गई उक्त आशय की जानकारी देते हुए ओबीसी महासभा के बालक दास पटेल ने बताया कि अगर शीघ्र ही आरती पटेल मामले में हमें न्याय प्राप्त नहीं होता और उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती तो हम इस संबंध में उग्र आंदोलन और प्रदर्शन करेंगे जिसके जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।  बता दें कि घटना दिनांक से ही सीएचसी मानपुर में पदस्थ डॉक्टर अभिषेक मिश्रा व उसके पिता ज्ञानेंद्र मिश्रा फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी को लेकर आज प्रदर्शन और रैली निकाली गई पुलिस को ज्ञापन सौंपने के उपरांत उक्त रैली तहसील मानपुर की ओर प्रस्थान कर गई जहां पर उनके द्वारा एसडीएम मानपुर को भी ज्ञापन दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow