मुलताई बीएमओ हुआ ट्रेप, स्वास्थ्य विभाग में घोर भ्रष्टाचार 

Jul 30, 2022 - 12:28
Jul 30, 2022 - 13:20
 0  127
मुलताई बीएमओ हुआ ट्रेप, स्वास्थ्य विभाग में घोर भ्रष्टाचार 

सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों के भोजन के बिलों को पास करने की आड़ में बीएमओ ने मांगी थी घूंस

बैतूल।  मध्यप्रदेश के संभाग नर्मदापुरम में बैतूल की मुलताई के बीएमओ ने रिश्वत की डिमांड टोटल 20 हजार रुपयों की थी, 12 हजार में हुई थी घूंस फिक्सिंग, घूंस के 3 हजार एडवांस में डकार चुके थे,  9000 की कैश घूसखोरी की रिश्वत के साथ आज मुलताई ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित नागवंशी को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा है। 

          मिली जानकारी के मुताबिक 28 जून को लोकायुक्त पुलिस कप्तान से मुलताई निवासी शिकायतकर्ता राजेश हिंगवे द्वारा फरियाद की गई थी। मालूम हुआ कि रिश्वत लेने के चक्कर में पिछले 4 महीनों से बिलों को पास करने में बीएमओ टालमटोली कर रहे थे और रिश्वत में 20,000 रुपये मांग रहे थे। शिकायत का सत्यापन होते ही आज 29 जुलाई 2022 को मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लोकायुक्त टीम ने जाल बिछाकर छापेमारी में बीएमओ अमित नागवंशी को 9000 की घूंस के साथ रेडहेंड अरेस्ट किया है। मुलताई ट्रेपकाण्ड की ख़बर ने नीचे से ऊपर तक समूचे स्वास्थ्य महकमे में जबरजस्त खलबली मचा दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow