गर्ल्स कॉमन रूम में सीसीटीवी लगाना प्राचार्य को पड़ा महंगा, सीसीटीवी के जरिये छात्राओं की मोबाईल में देखते थे तश्वीर,उच्च शिक्षा विभाग ने प्राचार्य को किया सस्पेंड
कटनी,बरही। जिले के बरही नगर में स्थित शासकीय महाविद्यालय के गर्ल्स कॉमन रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाना महाविद्यालय के प्राचार्य को महंगा पड़ गया। प्राचार्य को इस बड़ी गलती की सजा सस्पेंड हो कर चुकानी पड़ी। महाविद्यालय के गर्ल्स रूम में कैमरे लगाए जाने की चर्चाएं मीडिया के माध्यम से सरकार तक पहुंची, जिस पर सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने मामले का संज्ञान लेते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य को गर्ल्स कॉमन रूम में सीसीटीवी कैमरा लगाने और फिर उनकी तश्वीर मोबाईल में देखने के चलते सस्पेंड कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शासकीय महाविद्यालय बरही के प्राचार्य डॉक्टर आरके वर्मा के द्वारा कॉलेज की छात्राओं के साथ आपत्तिजनक व्यवहार उत्पीड़न और गर्ल्स कामन रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के कारण उनकी गंभीर शिकायतें हो रही थी। इधर प्राचार्य के द्वारा गर्ल्स कॉमन रूम की छात्राओं की तस्वीरों को अपने मोबाइल पर देखने का भी आरोप लगा था।
इस मामले की जांच में स्वयं जिले के कलेक्टर अवी प्रसाद भी पहुंचे थे। जिसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जांच टीम गठित कर पूरे मामले की जांच कराई गई जांच टीम के द्वारा जांच करने के बाद मामला सही पाए जाने के कारण रिपोर्ट कलेक्टर एवं उच्च शिक्षा विभाग को सौंपी गई जिस कारण महाविद्यालय बरही के प्राचार्य डॉक्टर आरके वर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है।
Source: online.
What's Your Reaction?