पटवारी के 4 ठिकानों पर लोकायुक्त की 22 सदस्यीय टीम का छापा, जेवर, नकदी सहित बेनामी संपत्ति और जमीन के कागजात मिले

Apr 27, 2023 - 22:17
 0  185
पटवारी के 4 ठिकानों पर लोकायुक्त की 22 सदस्यीय टीम का छापा, जेवर, नकदी सहित बेनामी संपत्ति और जमीन के कागजात मिले

खरगोन। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारी के लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में आज अल सुबह खरगोन जिले के एक पटवारी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पटवारी जितेंद्र सोलंकी के गौरीधाम स्थित मकान सहित चार ठिकानों पर इंदौर लोकायुक्त ने छापेमारी की है।
          प्रारंभिक जांच में पटवारी के घर से लगभग 4 लाख नकदी, सोने चांदी के आभूषण, चंदन नगर इंदौर में 6 दुकान, इंदौर में एक फ्लैट, खरगोन के राधा वल्लभ मार्केट में एक दुकान, ईश्वरी नगर में तीन मंजिला मकान, एक चार पहिया वाहन, मूलठान और मोघन में कृषि भूमि के साथ गोगांवा में दुकान की जानकारी मिली है। इंदौर लोकायुक्त डीएसपी संतोष भदौरिया और प्रवीण बघेल के नेतृत्व में 22 सदस्यीय टीम द्वारा एक साथ आय से अधिक संपत्ति को लेकर चार स्थानों पर कार्रवाई की जा रही है। पटवारी जितेंद्र सोलंकी गोगांवा तहसील के हल्का नंबर 36 में पदस्थ है। छापेमारी में करोड़ों की सम्पत्ति का खुलासा हो सकता है।

Source  : online. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow