आज से तीन दिवसीय उर्स का आगाज

Jan 18, 2023 - 10:27
 0  23
आज से तीन दिवसीय उर्स का आगाज


उमरिया/नौरोजाबाद। देश के अमन-चैन एवं शांति को लेकर हर्ष वर्ष हजरत मियां सरकार के सालाना उर्स मुबारक के मौके पर दुआएं  मांगी जाती हैं।  इस वर्ष हजरत मियां सरकार का सालाना उर्स मुबारक 18 जनवरी से आगाज होने जा रहा है। जिसे लेकर दरगाह शरीफ में सभी तैयारियां की जा रही है उमरिया जिले के नोरोजबाद स्थित नियाजी नगर दरबारे नियाजिया में उर्स मुबारक के मौके पर आसपास सहित दूर दराज से बड़ी संख्या में जायरीन यहाँ अपनी हाजिरी पेश करने के लिए आते हैं।
           इस तीन दिवसीय उसका आगाज 18 जनवरी से हो रहा है जिसका समापन 20 जनवरी को रंग रुखसती महफिल के बाद होगा।  हजरत मियां सरकार का 14 वा सलाना उर्स मुबारक बडे खुशनुमा मोहाल में मनाया जाएगा, जहाँ अपनी हाजरी पेश करने सभी जाति धर्म के लोग आते हैं।
          वैसे दरबारे नियाजिया में तो हर दिन जयरिनो का आना जाना लगा रहता है, लेकिन उर्स मुबारक के अवसर पर यहां मेला जैसा माहौल बनता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow