ग्राम पठारी में राजाराम तालाब के जीर्णाेध्दार कार्य में विधायक, कलेक्टर , सीईओ, सहित ग्रामीणों ने किया श्रम दान

Apr 2, 2025 - 22:38
 0  22
ग्राम पठारी में राजाराम तालाब के जीर्णाेध्दार कार्य में विधायक, कलेक्टर , सीईओ, सहित ग्रामीणों ने किया श्रम दान

गांव का बढ़ाये जल स्तर , सुखी हो सब ग्रामीण जन - विधायक बांधवगढ

जल संवर्धन करके अपने गांव को बनाये पानीदार - कलेक्टर

हम सबने ठाना है - जल संरचनाओं को बचाना है - सीईओ जिला पंचायत

उमरिया । गांव का बढ़ाये जल स्तर, सुखी हो सब ग्रामीण जन। लगातार जल स्तर के गिरने के कारण ग्रीष्मकाल में हम सबको पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ता है । जल को बनाया तो नही जा सकता है , लेकिन बचाया अवश्य जा सकता है । जल संग्रहण के लिए जहां हमें एक ओर पुरानी जल संरचनाओं का संरक्षण करना होगा वहीं वर्षा के जल को संग्राहित करने के लिए नई जल संरचनाओं का निर्माण करना होगा । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के आव्हान पर पूरे प्रदेश में गांव गांव में जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से यह कार्य जन सहभागिता से किया जा रहा है । आइये हम सब मिलकर इस कार्य को आगें बढाये ।

           उक्त आशय के विचार विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह ने करकेली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पठारी में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत राजाराम पांडेय तालाब के जीर्णाेध्दार हेतु आयोजित श्रमदान कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे ।

          कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि जल संवर्धन करके अपने गांव को बनाये पानीदार । पानीदार से आशय गांव में पर्याप्त जल की उपलब्ध्ता से है । जिससे किसानों को भरपूर सिंचाई हेतु पानी मिल सके । पेयजल , पशु पक्षियों तथा पेड पौधों को भी पानी उपलब्ध कराया जा सके । आपने कहा कि ऐसा माना जाता है कि तीसरा विश्व युध्द पानी के संकट को लेकर होगा । हम सबकों मिलकर पानी की त्रासदी से बचने के लिए समन्वित , सामाजिक एवं जन सहभागिता से कार्य करने की जरूरत है ।

          सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने कहा कि हम सबने ठाना है - जल संरचनाओं को बचाना है। प्रदेश सरकार व्दारा 90 दिवसीय जल गंगा संवर्धन अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसका उददेश्य पुरानी जल संरचनाओं, तालाबो, बावडी, नदियों, नालों का जीर्णाेध्दार करना, उनकी साफ सफाई करना, उनकी मेढो के आस पास वृक्षारोपण करना है । साथ ही जन जागरूकता लाकर जन सहभागिता से श्रमदान के कार्यक्रम जो लोग सक्षम है , इन कार्याे में दान भी कर सकते है । सरपंच गोविंद प्रसाद गौतम ने कहा कि यह तालाब ग्राम पंचायत व्दारा बनाया गया था । जीर्णाेध्दार करके गांव के स्व सहायता समूह की महिलाओं को मछली पालन तथा सिंघाडा उत्पादन से जोडने का कार्य किया जायेगा ।

          इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत करकेली हरनीत कौर कलसी , सहायक यंत्री ऋषभ शुक्ला, उपयंत्री राजेश त्रिपाठी , जनपद सदस्या श्री कोल , उपसरपंच श्रीमती शांति कोल , पंच निहारिका पांडेय , मुकेश सिंह , पंचायत सचिव , पटवारी सहित बडी संख्याओ में ग्रामीण जनों ने श्रमदान में भाग लिया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow