सुशासन & शिक्षा अलर्ट
सीहोर। सीएम शिवराज की विधानसभा में बिना बिजली के संचालित होने वाले निजी विद्यालय का एक बेहद ही चौका देने वाला मामला सामने आया है, इतना ही नहीं, सीएम की नाक के नीचे बदस्तूर पिछले कई वर्षों से यह स्कूल सीहोर जिले में संचालित होता आया है। जो अब जाकर मीडिया की सुर्खियां में आया है।
सूत्रों की मानें तो 25 कम्प्यूटर वाली एकेडमी का एक भी कम्प्यूटर सिस्टम बिना बिजली के यदि चल जाये तो हैरत की बात है। लेकिन ऐसा हो रहा है। जबकि एकेडमी में पढ़ रहे बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा देने के नाम पर यह स्कूल विगत कई वर्षों से मोटी फीस भी वसूल कर रहा है। और 31 दिन के महीने को 30 दिनों में तब्दील कर रहा है।
अब सवाल यह है कि माननीय मुख्यमंत्री की विधानसभा में विगत 6-7 वर्षों से यह स्कूल आखिर कैसे और किसकी दमखम से संचालित किया जा रहा है ? पूरे मामले का खुलासा जल्द...भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश
What's Your Reaction?