ओपेन कैप खुटार भंडारण केन्द्र के भृष्टा चार का हुआ खुलाशा

Feb 16, 2022 - 22:07
 0  127
ओपेन कैप खुटार भंडारण केन्द्र के भृष्टा चार का हुआ खुलाशा

उमरिया।  मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की  सरकार गरीबों के पेट पालने के लिए  नि:शुल्क और एक रुपये किलो अनाज उपलब्ध करवाती है | वहीं भृष्टा चारियों ने काली कमाई के लिये अनाज को जान - बूझ कर सड़ाने में माहिर हैं | जो सड़ा अनाज लोगों को कई प्रकार से बीमारी पैदा करने के मूल्य कारण हैं |
    ऐसा ही एक मामला उमरिया जिले के मानपुर नगर परिषद खुटार कैंप ओपन से प्रकाश में आया है |
       ओपन कैंप खुटार भंडारण केंद्र में रखे हुए बोरी बंद गेहूं में रात्रि लगभग 9:00 से 11:00 के बीच पंप चालू कर पानी डलवाए जाने का शिलसिला कई दिनो से चलने की जानकारी मुखबिर के द्वारा एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन मानपुर के पत्रकारों को मिली रही थी पत्रकारों द्वारा उमरिया जिला के सम्बेदन सील कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव जी को दूरभाष के माध्यम से दी गई | जिस पर उमरिया कलेक्टर महोदय के आदेश पर मानपुर एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, नायब तहसीलदार दशरथ सिंह एवं वृन्देश पाण्डेय राजस्व विभाग की टीम के द्वारा त्वरित मौका निरीक्षण में पहुंचे | निरीक्षण के दौरान वहीं के चौकीदारों से पूछने पर बताया गया कि गेहूं के वजन बढ़ाने के लिये - गोदाम प्रभारी अरविंद सिंह एवं पुरुषोत्तम बर्मन के द्वारा गेहूं भरे बोरियों में पानी डलवाये जाने का सिलसिला कई दिनो से चल रहा है | मौके पर पूछतांछ में एसडीएम जी को अरविंद सिंह प्रभारी ने कहा कि मेलाथियान दवाई का छिड़काव करवाया गया है | तब एसडीएम द्वारा उनसे कीटनासक दवाई और दुर्गंध के प्रमाण मागने पर कोई जवाब नहीं दे पाये | जब कि मौके पर ड्रम में बोर का पानी भरा मिला,  जिस पानी को मशीन के द्वारा गेहूं की बोरियों में डाला जा रहा था | गेहूं का उठाव चालू है जिस पर 1 दिन पहले रात्रि में गेहूं की बोरियों में पानी डलवा कर बजन बढा कर पीडीएफ में भेजा जाता है इसी सडे हुए अनाज को सोसायटी और मंडी में भेजने का काम होते चला आ रहा है 15 घंटे बाद दूसरे दिन दोपहर में मानपुर तहसीलदार रमेश परमार के द्वारा बोरियों का वजन कराया गया | प्रति बोरी में 3 से 4 किलो गेहूं ज्यादा पाया गया | वहीं तहसीलदार के पूछने पर गोदाम प्रभारी द्वारा मैलाथियान दवाई का छिड़काव करवाये जाने के बचाव सफाई दिया गया

इनका कहना है - गेहूं गीला होने के कारण बोरियों में वजन ज्यादा पाया जा रहा है देखने में प्रतीत होता है की गेहूं भरे बोरियों के ऊपर पानी डाला गया है जाँच कर उचित कार्यवाही की जाएगी। -मानपुर तहसीलदार रमेश परमार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow