पुलिस ने पेश किया मानवता का मिसाल

Jul 15, 2022 - 10:21
 0  172
पुलिस ने पेश किया  मानवता का मिसाल

उमरिया/चंदिया।   कुछ दिनों पहले थाना चंदिया क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 9 नौगजा मोहल्ला में एक विक्षिप्त युवक घूमता हुआ नजर आया उसके हाथ में एक लेडीज बैग था वार्डवासियों ने उसके हाथ मे बैग को देखकर संका जाहिर करते हुए पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर वार्ड वासियों कि मदद से पुलिस ने उसके हाथ से बैग को अपने कब्जे में लिया और बैग खोलकर देखा तो उसमें सोने के कान की झुमकी, चांदी की पायल और एक मोबाइल था।  पुलिस ने सायबर सेल कि मदद से उक्त सामान जिसका था उस महिला को सूचना दी।  बुधवार कि सुबह महिला उमरिया रेल्वे स्टेशन पहुंची और चंदिया थाना प्रभारी राघवेन्द्र तिवारी को सूचित किया थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में महिला का खोया हुआ सामान उसके सुपुर्द किया ।

          पुलिस ने बताया कि सामान कि अनुमानित लागत पैंतालीस हजार (45000) है । उक्त महिला जिसका नाम प्रज्ञानी प्रधान है जो उड़ीसा बरमपुर कि रहने वाली है महिला ने बताया कि मेंरा सामान ट्रेन में सफर के दौरान खो गया था जिसे आज उमरिया जिले के थाना चंदिया द्वारा मुझे सुपुर्द किया गया मैं बहुत खुश हूं और जिले के एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा एवं चंदिया थाना प्रभारी राघवेन्द्र तिवारी व उनके स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त करती हूं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow