पुलिस ने किया चोरी का पर्दाफाश

Jun 20, 2022 - 10:44
 0  42
पुलिस ने किया चोरी का पर्दाफाश

उमरिया।  दिनांक 17.06.22 को फरियादी परषोत्तम दास छतवानी निवासी पाली रोड उमरिया द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया गया कि मै एवं मोहम्मद असलम, ग्राम सेमरिया में धान मील खोल रखे है। धान मील के अंदर परिसर मे पानी के लिए बोर कराये हुए है, जिसमे एक एचपी टैक्समो कंपनी की मोटर कीमती 10000/- रुपये की लगी हुई थी। दिनांक 12.06.22 के शाम 6 बजे मील को बंद करके अपने अपने घर आ गए थे, दिनांक 13.06.22 के सुबह 9.00 बजे  मेरे धान मील पार्टनर मोहम्मद असलम मील गए तो मील का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो बोर में लगी मोटर नही थी कोई अज्ञात चोर मोटर चोरी करके ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली उमरिया में धारा 457,380 ताहि का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया था।

           विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक उमरिया  प्रमोद कुमार सिन्हा एवं एसडीओपी उमरिया रविशंकर पाण्डेय के निर्देशन में थाना कोतवाली उमरिया पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार  पर संदेही रघुवीर बैगा पिता ददन बैगा उम्र 20 वर्ष एवं गोलू बैगा पिता दुखिया बैगा उम्र 20 वर्ष दोनो निवासी ग्राम भगड़ा से हिकमत अमली से पूछताछ की गई जो उक्त पंप की चोरी करना स्वीकार किये उक्त आरोपीगण से चोरी गई मोटर पंप एक एचपी कीमती 10000/ रुपये जप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। 
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह मेरावी प्रआर 28 विनोद प्रजापति प्रआर 23 दिलीप गुप्ता आर 220 रवि दीवान, आर 147 जगदीश तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow