केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत, भड़काऊ बयान देने का लगाया आरोप…

Apr 28, 2023 - 03:40
 0  78
केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत, भड़काऊ बयान देने का लगाया आरोप…

बेंगलुरु। कर्नाटक में मई माह में विधानसभा चुनाव 2023 होने वाला है. चुनावी रण में राजनीतिक पार्टियां वोटर्स को अपनी और खीचने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. साथ ही बयान बाजी को लेकर भी सभी दल एक-दूसरे को घेरने में जुट हुए हैं. इन सबके बीच कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

          जानकारी के अनुसार, कर्नाटक  कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा की रैली के आयोजकों के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ बयान देने, दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने और विपक्ष को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. इस दौरान गौरव वल्लभव भी मौजूद रहे.

          कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि अमित शाह ने कहा था कि अगर कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में आई तो सांप्रदायिक दंगे होंगे. वह यह कैसे कह सकते हैं? हमने उनके खिलाफ चुनाव आयोग के पास भी शिकायत दर्ज कराई है.

Source  : online. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow